Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
25 kilometer long jam, flood of devotees before Mahashivratri in Mahakumbh
प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम स्नान का अवसर, महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के दिन आने वाला है, और श्रद्धालुओं के बीच संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। इस दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जो जाम और ट्रैफिक की समस्या का सामना कर रहे हैं। रविवार को होने वाले स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रयागराज महाकुंभ में 23 फरवरी को मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड था, और इसी कारण रविवार को 25 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से संगम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर रेंगते वाहन और भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानियां बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को हो रही हैं।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और एएसपी राजेश सिंह सहित पुलिस का भारी बल ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से हाईवे पर निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन ने डायवर्जन प्लान भी लागू किया है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोग आसानी से महाकुंभ पहुंच सकें और पुण्य की डुबकी लगा सकें।
महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशाल संख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुकूल वातावरण का परिणाम है, जिससे लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।