

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

A new twist to Rahul Gandhi's 'vote theft' allegation: Sonipat voters say they cast their votes themselves.
सोनीपत। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर अब नया मोड़ आ गया है। राहुल गांधी ने हाल ही में सोनीपत जिले के राई विधानसभा क्षेत्र में 22 फर्जी वोट डाले जाने का दावा किया था, लेकिन अब इनमें से 15 मतदाता सामने आकर खुद को असली वोटर बता रहे हैं।
मतदाताओं का दावा-“हमने ही वोट डाले थे”
राई क्षेत्र के कई मतदाताओं ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में स्वयं मतदान किया था।
गांव मच्छरौला की मुनेश ने बताया, “मेरे पास पुराना वोटर कार्ड है और मैंने उसी से वोट डाला था। अब सूची में मेरी जगह किसका फोटो है, मुझे नहीं पता।”इसी तरह गांव नाहरी के इंद्रजीत ने बताया कि उनकी भाभी सत्यवती शहर के सेक्टर-23 में रहती हैं, लेकिन वोट डालने के लिए गांव आई थीं। अब उन्हें पता चला है कि उनके नाम से एक और वोट बनाया गया है, जिसमें किसी और महिला का फोटो लगा है।
फोटो गड़बड़ी की बात भी सामने आई
कुछ मतदाताओं ने माना कि वोटर कार्ड पर फोटो या नाम में त्रुटियां हैं, लेकिन उन्होंने आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्रों के आधार पर मतदान किया था। गांव के जोगेंद्र की पत्नी पिंकी ने भी खुद को मूल वोटर बताते हुए कहा कि वे वर्षों से वहीं रह रही हैं और हर चुनाव में वोट डालती आई हैं।
जांच की मांग और प्रशासन की तैयारी
राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फोटो या रिकॉर्ड में तकनीकी त्रुटि होने की संभावना है, लेकिन किसी बड़े स्तर पर फर्जी मतदान के प्रमाण फिलहाल नहीं मिले हैं।
पृष्ठभूमि
राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान दावा किया था कि राई विधानसभा क्षेत्र में 22 फर्जी वोट डाले गए, और इस आधार पर उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। अब असली मतदाताओं के सामने आने के बाद मामला राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।