

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Amit Shah to visit Chhattisgarh on December 12-13, to attend closing ceremony of Bastar Olympics on 13th
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 और 13 दिसंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे 12 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को वे जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।
पिछले वर्ष भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह का विशेष फोकस बस्तर पर है। उन्होंने यह वादा किया है कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। इसके लिए नक्सल विरोधी अभियान की गतिविधियों पर वे लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
बस्तर के ग्रामीणों का दिल और विश्वास जीतने के लिए खेल आयोजनों के माध्यम से उन्हें जोड़ा जा रहा है। बस्तर ओलंपिक इसी रणनीति का हिस्सा है। इस आयोजन के जरिए युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।