

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

An elephant attacked an elderly woman guarding the barn, grabbed her with her trunk and threw her; Death
रायपुर। कोरबा और सरगुजा जिले में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के भर्रापारा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां धान की रखवाली कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंद्रकुंवर पर हाथी ने हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब गांव के पास विचरण कर रहा हाथियों का दल खलिहानों की ओर पहुंचा और अचानक वहां रखवाली कर रही महिलाओं को देख कर एक हाथी आक्रामक हो गया। भागने की कोशिश के दौरान इंद्रकुंवर हाथी के पकड़ में आ गई और उसने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है।
कटघोरा वन मंडल के एतमानगर और पसान क्षेत्रों में इन दिनों 53 हाथियों का दल लगातार घूम रहा है। धान की कटाई के बाद खेत खाली होने से हाथी अब खलिहानों की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग केवल मुआवजा बांटने तक सीमित है जबकि सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। वन विभाग में 112 स्वीकृत पदों में से 48 पद रिक्त होने से भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पिछले तीन वर्षों में क्षेत्र में हाथियों की संख्या 48 से बढ़कर 82 हो गई है। संख्या बढ़ने के साथ ही फसल नुकसान और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। लेमरू हाथी अभयारण्य के लिए आठ वर्ष पूर्व बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन हाथियों के स्थायी रहवास का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
सरगुजा में बीज संग्रहण करने गई महिला पर लोनर हाथी का हमला, पैर टूटा
उधर सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के बसोड़ पारा पुटा में शनिवार दोपहर एक 65 वर्षीय महिला पर अचानक एक लोनर हाथी ने हमला कर दिया। महिला चरोटा बीज संग्रहण के लिए जंगल गई थी। हाथी को करीब आता देख वह भागने लगी लेकिन घबराहट में गिर पड़ी और उसका पैर टूट गया।
घायल महिला सतमेन पति घुरवा को गजराज वाहन से सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।