Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Approval of promotion of GP Singh to the post of DG decision taken in DPC meeting..
रायपुर। जीपी सिंह को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद पर प्रमोशन के लिए हरी झंडी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को उनके प्रमोशन पर सहमति बनी, जबकि मंगलवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई। डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव जैन के साथ एसीएस होम मनोज पिंगुआ, एसीएस सुब्रता साहू और डीजीपी अशोक जुनेजा शामिल हुए। इस बैठक में जीपी सिंह को डीजी रैंक पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि उनके प्रमोशन से पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। अधिकारियों ने जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करने की बात कही है।
बता दें कि राज्य में डीजी के चार पद हैं। ऐसे में अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की स्थिति में या तो जीपी सिंह को प्रमोशन नही मिल पाता या उन्हीं के बैच के हिमांशु गुप्ता को डिमोट करना पड़ता, लेकिन जुनेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद अब ऐसी स्थिति नहीं बनेगी।