

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Bidaai fame Sara Khan marries Sunil Lahri's son Krish Pathak in a lavish wedding; photos and videos go viral
BREAKING NEWS: ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस सारा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सारा ने ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर उनकी साथ की तस्वीरें भी चर्चा में थीं।
कुछ समय पहले सारा और कृष ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। कोर्ट मैरिज के बाद अब दोनों ने 5 दिसंबर को एक खूबसूरत समारोह में हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए। शादी में परिवार के चुनिंदा लोग और खास दोस्त मौजूद रहे।
शादी से पहले सारा और कृष की हल्दी और मेहंदी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हल्दी में सारा पीले आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं और फैंस ने उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया। वहीं कृष भी पारंपरिक लुक में नजर आए और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दिए।
शादी के बाद इस कपल ने एक छोटा लेकिन शानदार रिसेप्शन भी होस्ट किया, जिसमें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए। रिसेप्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस लगातार इस नए जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट कर कहा कि दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।
सारा और कृष की इस शादी ने इसलिए भी खूब सुर्खियाँ बटोरी क्योंकि यह दो अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमियों को जोड़ने वाली शादी है। सारा मुस्लिम हैं जबकि कृष हिंदू, लेकिन दोनों ने प्यार और आपसी सम्मान के साथ एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। उनके प्रशंसकों का कहना है कि यह रिश्ता प्यार और एकता की मिसाल है।