

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big action by Raipur Police: 8 accused arrested, heroin worth Rs 80 lakh recovered
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन विषघात के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 1 कार, 4 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 03 लाख रुपये है।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि अलग-अलग गैंग पंजाब से चिट्टा लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. कमलेश अरोड़ा नेटवर्क
2. बगेल सिंह नेटवर्क
3. आयुष दुबे नेटवर्क
4. गगनदीप सिंह नेटवर्क
विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के तहत पुलिस ने सभी आरोपियों को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया है।