

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bihar Elections 2025: 27.65% voter turnout so far in the first phase, big names including Nitish and Lalu cast their votes
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में आज मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह 11 बजे तक 27.65% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया।
शांतिपूर्ण माहौल में जारी मतदान
राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
तारापुर में कांटे का मुकाबला
तारापुर विधानसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राजद प्रत्याशी अरुण शाह के बीच कड़ा मुकाबला है। मतदान के बाद अरुण शाह ने आरोप लगाया कि एनडीए प्रत्याशी के कार्यकर्ता मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे कार्यकर्ता किसी दबाव में नहीं झुकेंगे, लोकतंत्र में हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है।”
जदयू मंत्री श्रवण कुमार का दावा
जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने बेन प्रखंड में वोट डालने के बाद दावा किया कि, “पहले चरण की 112 सीटों में से 99 सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए वोट किया है।”
रविशंकर प्रसाद बोले- महिलाओं की भागीदारी ने बदली हवा
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मतदान के बाद कहा कि, “महिलाओं की बड़ी संख्या में मतदान NDA सरकार के विकास कार्यों का प्रमाण है। बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है।”
दरभंगा में जनसुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा का धरना
पूर्व आईजी और जनसुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा दरभंगा में नगर थाना परिसर में धरने पर बैठे। उन्होंने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि “पिछले पांच साल में जनता का कोई काम नहीं हुआ, इसलिए विरोध में बैठना पड़ा।”
कन्हैया कुमार ने की अपील
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मतदान के दौरान कहा कि, “लोकतंत्र का यह महापर्व है। जनता को बच्चों के भविष्य, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के मुद्दे पर वोट करना चाहिए। वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक तरह से काम नहीं करती।”
राबड़ी देवी ने दी दोनों बेटों को शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने परिवार के साथ पटना में मतदान किया और कहा, “मेरी शुभकामनाएं तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों के साथ हैं। बिहार की जनता से अपील है कि बाहर निकलकर मतदान करें और अपने मत देने के अधिकार का उपयोग करें।”
तेज प्रताप यादव बोले- जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा
महुआ विधानसभा से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि “हर वोट कीमती है। माता-पिता का आशीर्वाद विशेष होता है, लेकिन जनता का आशीर्वाद सर्वोच्च है।”

नीतीश कुमार ने किया मतदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया और अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों से वोट डालने की अपील की।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “एनडीए की इस बार प्रचंड जीत होगी। जनता विकास के लिए वोट कर रही है।”
मोकामा में महिला मतदाताओं का उत्साह
मोकामा विधानसभा में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुबह 9 बजे तक कई बूथों पर 18 से 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।