Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Case of assault between Naib Tehsildar and his brother Collector Avnish Sharan facilitated reconciliation gave this warning to both the parties
बिलासपुर। बीतें दिनों बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र मे नायब तहसीलदार और उनके भाई से दुर्व्यवहार और देर रात तक थाने में बंद करने का मामला सामने आया था।
इस मामले मे अधिकारी संघ से कलेक्टर को ज्ञापन सौप इस मामले की शिकायत की थी, और पूरे मामलें की जांच के लिए कहा था। जिसके बाद इस मामलें में थाने के सीसीटीवी कैमरे की वीडियों फुटेज सामने आई थी।
जिसके बाद अब इस मामलें को कलेक्ट्रर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने बंद चेंबर में टीआई और नायब तहसीलदार के विवाद को सुलझाने के लिए बैठक की गई। जिसमे पहले दोनों से अलग-अलग बात की गई, फिर दोनों को एक साथ बुलाया गया। डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बाद दोनों अधिकारियों ने अपने अमर्यादित व्यवहार के लिए खेद जताते हुए हाथ मिलाया और भविष्य में बेहतर तालमेल के साथ काम करने का संकल्प लिया।
सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग और नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के बीच ड्यूटी के दौरान व्यवहार और कार्यप्रणाली को लेकर विवाद हुआ था। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि टीआई ने उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि टीआई ने नायब तहसीलदार पर पुलिस कार्य में बाधा डालने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया।
एसपी रजनेश सिंह छुट्टी से लौटते ही कलेक्टर के साथ दोनों अधिकारियों को बुलाकर मामले को सुलझाने की पहल की। बंद चेंबर में हुई बैठक में दोनों पक्षों को अपना- अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया गया। दोनों के बयानों की जांच के बाद यह पाया गया कि दोनों पक्षों से गलतियां हुई थीं।
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस मामलें के बादर जिले के विभिन्न थानों में प्रभारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए उन्हें इधर से उधर किया है, जिसमें कई निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों की कमान सौंपी गई है।
देखिए आदेश...
इसे भी पढ़ें:- नायब तहसीलदार और उसके भाई से दुर्व्यवहार का मामला; थाने में की गई बदसलूकी का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल