Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Chhattisgarh Agriculture Minister condition improved tweeted the information CM Sai reached the hospital and inquired about his well being
रायपुर। बीतें रात छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी।हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी घायल हुए हैं। वहीं यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया। बड़ी संख्या में मंत्री नेताम के समर्थक और कई मंत्री अस्पताल पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया, मंत्री की हालत खतरे से बाहर है। वहीं आज सुबह सीएम विष्णुदेव साय भी अस्पताल पहुंचकर मंत्री नेताम का हाल चाल जाना।
सीएम साय ने कहा, सड़क दुर्घटना में हमारे मंत्री रामविचार नेताम चोटिल हुए हैं। मैंने अभी उनसे मुलाकात कर बातचीत की, डॉक्टरों ने रामविचार नेताम की हालत में सुधार होने की बात कही।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर और हाथ में चोट आई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, वे खतरे से बाहर हैं और बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि, वे जल्द ठीक हो जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया, हादसे के बाद मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद रायपुर रेफर किया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में मंत्री रामविचार नेताम का इलाज जारी है। मंत्री खतरे से बाहर हैं। सीटी स्कैन किया गया है, हाथ की कलाई के पास फैक्चर हुआ है और माथे में सूजन है।
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. पिकअप की टक्कर से मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज को चोटें आई है। घायलों को रामकृष्ण हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत मंत्री रामविचार नेताम के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं।