Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG 10th and 12th board exams started from today
रायपुर। छत्तीसगढ़ में माशिमं की कक्षा 10 वी और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। राजधानी के एक केंद्र में बच्चों का तिलक लगाकर परीक्षा केंद्र में स्वागत किया गया। वही, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने से मनाही की गई है। विष्णुदेव साय ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि, परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है। मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि, वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें, क्योंकि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि, स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे।
लेकिन, इधर बोर्ड ने परीक्षा से 24 घंटे पहले बिलासपुर के 36 छात्रों का एडमिट कार्ड निरस्त कर दिया है। जिससे वे नियमित छात्र के तौर पर एग्जाम नहीं दे पाएंगे। जानकारी के अनुसार, तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल के 36 छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था लेकिन 75% से कम अटेंडेंस का हवाला देते हुए बोर्ड ने उनके प्रवेश पत्र को अमान्य कर दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद छात्र और उनके परिजनों ने स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया। मामला उपमुख्यमंत्री अरुण साव तक पहुंचा। ABVP ने अपने ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। जिसके बाद नतीजा ये निकला कि छात्र नियमित नहीं बल्कि प्राइवेट परीक्षा देंगे।
इसे भी पढ़ें:- CBSE ने की बड़ी घोषणा; अब प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे इतने बोनस अंक