Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Case of misbehavior with Naib Tehsildar and his brother Video of misbehavior in the police station surfaced going viral on social media
बिलासपुर। बीतें दिनों 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नायब तहसीलदार और उनके इंजीनियर भाई के साथ पुलिस द्वारा हुई मारपीट, दुर्व्यवहार और झूठे केस में फंसाने की धमकी के मामले से हड़कंप मच गया। इस मामले में आईजी ने थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया, साथ ही मामले की जांच कर एसपी से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट तलब करने को कहा गया था। वही अब इस जांच में थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सामने आया हैं।
बता दें कि, बीतें 16 नवंबर को बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना में थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग और पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। जिसके बाद नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस ने भी नायब तहसीलदार और उनके भाई पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया था।
बता दें कि, इस मामले के सामने आने के बाद कनिष्ठ अधिकारी संघ ने पुलिस के खिलाफ एकजुट होकर बड़े अधिकारी को शिकायत सौपकर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद इस मामले में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, 16 नवंबर की रात 2:10 बजे नायब तहसीलदार अपने पिता और भाई के साथ बाइक से स्टेशन से अपने निवास सरकंडा अशोक नगर लौट रहे थे। डीएलएस कॉलेज के पास पुलिस ने उन्हें रोका। गाली-गलौज और दुर्व्यवहार के बाद उन्हें थाने ले जाया गया। वहीं उनके इंजीनियर भाई ने थाने में पुलिस की हरकतों का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल छीन, वीडियो डिलीट कर उनसे मारपीट किया गया था।
देखें वीडियों:-
इसे भी पढ़ें:- नायब तहसीलदार और उसके भाई से मारपीट का मामला; IG ने की कार्रवाई SP से मांगी रिपोर्ट, TI को किया लाइन अटैच, जाने पूरा मामला