Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Congress workers created ruckus over change of date of district panchayat elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रायपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा शुरू किया है।
बताया जा रहा है कि, यह प्रदर्शन रायपुर जिला पंचायत चुनाव की तारीख बदलने के विरोध में किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। हालांकि इस जर्दार प्रदर्शन के बीच रायपुर जिला एडीएम बाहर आये और समय पर चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस के संयुक्त महासचिव ने बताया कि, 23 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद 5 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की घोषणा की गई थी। हालांकि, प्रशासन ने 3 मार्च को चुनाव की तारीख बदलकर 12 मार्च कर दी। इसके बाद, आज 12 मार्च को चुनाव को फिर स्थगित कर 20 मार्च की नई तारीख घोषित कर दी गई। चुनाव स्थगित किए जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और जमीन पर बैठकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया।