Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Major action by security forces in Kanker IED bomb planted by Naxalites was deactivated
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पानीडोबीर इलाके में आज जवानों ने दो IED बम बरामद किया, जिसे बलास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया। पूरा मामला कोयलीबेडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें कि, नक्सलियों के TCOC को देखते हुए सुरक्षाबल और पुलिस के जवान एलर्ट मोड पर है, लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किए जा रहे है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए है और जवानों को नुकसान पहुंचाने पानीडोबर के जंगलों में नक्सलियों के आईईडी प्लांट कर रखी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई थी और इलाके में बारीकी से सर्च कर जवानों ने दो IED बम बरामद की गई है। जिसे बीडीएस के जवानों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है।