Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News The Sabarmati Report created a stir in the country Tax free in these states including Chhattisgarh Madhya Pradesh Durg MP said We will show the truth to the people through the film for free
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सांसद विजय बघेल ने गुजरात में 2002 में घटी सत्य घटना पर बनी फ़िल्म "द साबरमती रिपोर्ट" आमजन को निशुल्क दिखाने का संकल्प लिया है l इसके तहत 22 तारीख को फ़िल्म देखने के इच्छुक लोगों को 12 बजे चंद्रा मौर्या टॉकीज में एकत्रित होने का आव्हान किया है।
बता दें कि, दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा है कि, देश में कुछ ही फ़िल्म निर्माता और निर्देशक है, जिन्होंने सत्य पर आधारित घटना को साक्षात् फ़िल्माकन कर जन-जन को दिखाने का साहस किया है। ऐसे निर्माताओं एवं निर्देशकों के साहस को सादर नमन करता हूं।
बता दें कि, बीते दिन बुधवार को राजधानी के एक सिनेमा हॉल में सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने परिवार, विधायक राजेश मूणत, पूर्व सांसद सुनील सोनी और सैकड़ों समर्थकों के साथ पीवीआर में फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" सिनेमा की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। बृजमोहन अग्रवाल ने "द साबरमती रिपोर्ट" की सराहना करते हुए कहा था कि, जो 22 साल पहले गोधरा में हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की भयावह घटना के बारे में सच्चाई को उजागर करता है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने इस सच्चाई को लोगों के सामने लाया है। इस फिल्म के माध्यम से पूरा देश जान पाएगा कि, 27 फरवरी को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, यह कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार था।
सांसद बृजमोहन ने आगे कहा, मैं निर्देशक धीरज सरना और पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ। इसके अलावा, मैं लोगों से यह फिल्म देखने का आग्रह करता हूँ, क्योंकि यह पिछली त्रासदियों से मूल्यवान सबक प्रदान करती है और भविष्य में एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए योगदान को प्रोत्साहित करती है।
बता दें कि, फिल्म का उद्देश्य न केवल उस दिन की घटनाओं को दर्शाना है, बल्कि उन तात्कालिक सामाजिक और राजनीतिक गठबंधनों को भी उजागर करना है, जिन्होंने झूठी कहानियां फैलाकर सच्चाई को दबाने की कोशिश की। यह महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह उस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि, इस फिल्म की प्रधानमंत्री समेत देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसकी सराहना की थी। वहीं इस फिल्म को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। विक्रांत मैसी, राशी खन्ना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देश के हर कोइने में छाई हुई है।