

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CM Mohan Yadav expressed grief over the Katni incident and said,
कटनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और अपराधी को उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की है।”
सीएम ने बताया कि हाल ही में जबलपुर में हुई संभागीय बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि “अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी जाकर शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”