

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhapra election becomes a battleground for Bhojpuri stars: Khesari, Nirahua and Pawan Singh engage in an open war of words
BIHAR POLITICS: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इस सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मैदान में हैं, जिन्हें आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है। उनके मुकाबले बीजेपी की प्रत्याशी छोटी कुमारी हैं। इस सीट की चर्चा केवल राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े नामों — खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पवन सिंह — के बीच चल रहे “इगो बैटल” की वजह से भी हो रही है।
हाल ही में खेसारी लाल यादव ने एक सभा में कहा था, “अगर मंदिर बनने से बच्चों को शिक्षा और लोगों को रोजगार मिल जाता है, तो यहाँ 200 मंदिर बनवा दीजिए।” उनके इस बयान को कथित तौर पर अयोध्या के राम मंदिर से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इस बयान पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ऐसे आदमी को ‘यदुमुल्ला’ ही कहा जाना चाहिए। ये यादव नहीं हो सकता। अगर विरोध करना है तो बीजेपी या नीतीश कुमार का कीजिए, लेकिन राम मंदिर का नहीं।”
निरहुआ के इस बयान के बाद भोजपुरी सिनेमा के एक और बड़े चेहरे पवन सिंह भी मैदान में उतर आए। उन्होंने निरहुआ के समर्थन में कहा, “तो क्या गलत कहा है? सही कहा है। लोग मंच से क्या-क्या बोल रहे हैं कि मैंने चार-चार जिंदगियां खराब की हैं। मैं बोल सकता हूं कि तुमने (खेसारी लाल) 400 जिंदगियां खराब की हैं।” उनके इस बयान के बाद विवाद और गहराता गया।
अब यह लड़ाई केवल चुनावी नहीं रही, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन बड़े सितारों के बीच प्रतिष्ठा की जंग बन गई है। जहां खेसारी खुद को गरीब और आम जनता का प्रतिनिधि बताते हैं, वहीं निरहुआ और पवन सिंह बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। तीनों की बयानबाजी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।