

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Controversy over the death of a married woman, police dug out the grave and took out the body after 10 days.
बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदेला की 23 वर्षीय जया सांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। 27 नवंबर को अचानक हुई मौत के 10 दिन बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की।
जया सांडे का पांच साल पहले अर्जुन सांडे के साथ प्रेम विवाह हुआ था। घटना वाले दिन वह ससुराल में घर का काम कर रही थी और अचानक तबीयत खराब होने पर अपने कमरे में आराम कर रही थी। कुछ देर बाद घर वालों ने देखा कि जया की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और हत्या की आशंका है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति से राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर मृतका का शव बाहर निकाला।
7 दिसंबर को सिम्स अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना की सभी पहलुओं का पता लगाने में जुटी है।