

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Fake cigarettes being sold in the name of famous companies, raids on warehouse and house
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर में लंबे समय से मशहूर कंपनियों के पैकेट में नकली सिगरेट बेचे जाने की शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की।
दो पिकअप वाहनों में मिली बड़ी खेप
पुलिस को छापेमारी के दौरान दो पिकअप वाहनों में भरी गोल्ड फ्लेक, फ्लेग, लिबर्टी और इंडीमेंड जैसे ब्रांड की नकली सिगरेट मिली। यह सारा माल बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था। कंपनी अधिकारियों को पिछले एक वर्ष से इस नेटवर्क पर संदेह था और वे लगातार इसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
आईटीसी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज
नई दिल्ली स्थित आईटीसी कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट्स एक्ट (संशोधित अधिनियम) समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला, अन्य की तलाश जारी
पुलिस जांच में राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल को इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी बताया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।