

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana celebrate World Cup 2025 win with tattoos
WOMEN CRICKET TEAM: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की जीत का जश्न खास अंदाज में मनाया। दोनों ने इस ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी से जुड़े टैटू बनवाए।
हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैटू की तस्वीर साझा की, जिसमें ‘2025’ और ‘52’ अंक लिखे हुए हैं। यह न केवल भारत की 52 रन की ऐतिहासिक जीत को दर्शाता है, बल्कि 1973 से अब तक विमेंस वर्ल्ड कप के 52 साल पूरे होने का प्रतीक भी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में हरमनप्रीत ने लिखा, “पहले दिन से इसी पल का इंतज़ार था। अब मैं इसे हर सुबह देखूंगी और हमेशा आभारी रहूंगी।”
वहीं, बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में स्मृति मंधाना के हाथ पर ट्रॉफी और ‘2025’ लिखा टैटू दिखाई दिया। यह टैटू भी उनके लिए इस यादगार जीत को स्थायी रूप से याद रखने का प्रतीक है।
भारत ने इस वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रचा। इस जीत को महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है और खिलाड़ियों के टैटू इस ऐतिहासिक पल को हमेशा के लिए संजोने का तरीका बन गए हैं।


