

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

IndiGo flight crisis has a major impact, with airfares on domestic routes skyrocketing, with the cost of a Delhi-Bhopal ticket reaching ₹1.32 lakh.
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में लगातार तीसरे दिन जारी परिचालन गड़बड़ियों का सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारण डिमांड बढ़ गई और सीटें कम, जिसका नतीजा यह हुआ कि कई प्रमुख रूट्स पर टिकट के दाम इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली–भोपाल टिकट 1.32 लाख रुपये
शुक्रवार को घरेलू यात्रा के लिए यह सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा रहा। सामान्य दिनों में 8–10 हजार में मिलने वाला दिल्ली–भोपाल का टिकट 1.32 लाख रुपये का बिक गया। यह अब तक दर्ज घरेलू रूट्स पर सबसे ऊंचे किरायों में से एक माना जा रहा है।
कई रूट्स पर किराया कई गुना बढ़ा
दिल्ली–बेंगलुरु: 60,000 रुपये
दिल्ली–गुवाहाटी: 62,000 रुपये
दिल्ली–कोलकाता: 56,000 रुपये
दिल्ली–लखनऊ: 25,000 रुपये
इन सभी रूट्स पर किराया सामान्य दिनों की तुलना में 4 से 6 गुना तक बढ़ गया।
यात्रियों का गुस्सा फूटा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लोगों ने इंडिगो और अन्य एयरलाइंस को टैग करके नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना था कि, “इतने पैसे में तो अमेरिका, बैंकॉक या सिंगापुर जाया जा सकता है।”
लोगों ने अंतरराष्ट्रीय किराए भी साझा किए, जो घरेलू टिकटों से काफी कम थे:
दिल्ली–न्यूयॉर्क: 47,726 रुपये
दिल्ली–बैंकॉक: 15,431 रुपये
दिल्ली–सिंगापुर: 31,999 रुपये
ट्रैवल प्लान किए मुश्किल
दिसंबर का व्यस्त ट्रैवल सीजन शुरू होते ही इस तरह के बड़े व्यवधानों ने लाखों यात्रियों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित किया है।
अन्य एयरलाइंस में भी किराया बढ़ा
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का असर अन्य कंपनियों की उड़ानों पर भी दिखा:
6 दिसंबर, दिल्ली–मुंबई नॉन-स्टॉप (एयर इंडिया): 38,676 रुपये
दिल्ली–मुंबई स्पाइसजेट (एक स्टॉप): 48,133 रुपये
दिल्ली–बेंगलुरु (6 दिसंबर): 50,000 रुपये से अधिक
उड़ानें रद्द होने के कारण
इंडिगो पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तकनीकी गड़बड़ी, मौसम, और पायलटों एवं क्रू से जुड़े नए एफडीटीएल नियमों के कारण परिचालन प्रभावित हुआ है। पायलटों के साप्ताहिक विश्राम समय और रात की उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ने से स्टाफ की उपलब्धता कम हो गई है।