Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
India's Got Latent Controversy: Ranveer Allahbadia gets relief from Supreme Court, permission to restart 'The Ranveer Show' with one condition
नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ 'द रणवीर शो' को शुरू करने की इजाजत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को 'द रणवीर शो' का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि वह एपिसोड के दौरान शिष्टाचार बनाए रखेंगे। गौरतलब है कि इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट टैलेंट मामले से जुड़े चल रहे मामले के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी।
बता दें कि, रणवीर ने अदालत के आदेश के उस हिस्से को हटाने की मांग की, जिसके तहत उन्हें अपना शो प्रसारित करने से रोका गया था। उनके वकील ने दलील दी कि उनके पास 280 कर्मचारी हैं और यही उनकी आजीविका का स्रोत है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम आदेश जारी कर केंद्र सरकार को लगातार चल रहे विवादों के बीच जवाब देने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सरकार को ऑनलाइन कंटेंट को विनियमित करने का निर्देश दिया है और इस मामले पर संबंधित पक्षों से राय मांगी है।