

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Karni Sena's protest in support of usurer Virendra Tomar-Rohit Tomar fades
रायपुर। सूदखोरी के मामले में आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के समर्थन में करणी सेना द्वारा आयोजित महापंचायत और धरना मंगलवार को उम्मीद के विपरीत बेहद फीका रहा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने महापंचायत में देशभर से लाखों लोगों के पहुंचने का दावा किया था, लेकिन मौके पर 300 लोग भी दिखाई नहीं दिए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरू में भीड़ बेहद कम थी, और बाद में बढ़कर भी करीब 100 के आसपास ही पहुँचती नजर आई।धरना स्थल पर मौजूद कई लोग करणी सेना से जुड़े होने के बजाय, आरोपियों से जुड़े सिक्योरिटी गार्ड बिज़नेस के कर्मचारी और स्थानीय लोग अधिक नजर आए, जिससे भीड़ का दावा और कमजोर पड़ गया।