Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mass marriage organized by the administration in Sukma former Naxalite Prakash also got married
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंगलवार को सुकमा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह एवं क्षेत्रीय सरस मेला में सम्मिलित होकर विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर नए दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समाज में बेटियों को सम्मान और सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना उनके भविष्य को सशक्त और सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। हमारी सुशासन सरकार बेटियों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। श्री देव ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। गौरतलब है कि, इस समारोह में नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी में सचिव के पद पर रहे पूर्व नक्सली प्रकाश ने भी हिस्सा लेकर शादी रचाई।