

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mega operation of Income Tax: Raid on 45 locations continues for the third day
रायपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जांच टीमों को ऐसे नए दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और आंतरिक लेजर मिले हैं, जिनसे संकेत मिल रहा है कि स्टील और लोहे के कारोबार में 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की टैक्स गड़बड़ी हुई हो सकती है।
अब तक जिन 20 से अधिक कंपनियों की तलाशी ली गई है, उनमें हिंदुस्तान कॉइल ग्रुप, ओम स्पंज, देवी स्पंज और उनकी सिस्टर कंसर्न व जुड़ी हुई इकाइयाँ शामिल हैं। शुरुआती जांच में विभाग को पता चला है कि कई कंपनियाँ फर्जी खर्च दिखाकर, मनमानी बिलिंग करके, गोलमाल एंट्री और क्रॉस-एडजस्टमेंट के जरिए अपनी आय को सालों से छिपा रही थीं।
गुरुवार सुबह शुरू हुई यह संयुक्त रेड अब रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में करीब 45 ठिकानों तक फैल चुकी है। लगभग 200 अधिकारी अलग-अलग फैक्ट्रियों, ऑफिसों, घरों और प्रॉपर्टी से जुड़े स्थानों में तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों ने एक जगह रेड खत्म करते ही एक नए बिजनेस ग्रुप पर भी दबिश दी है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, राधामणि स्टील के अंकुश अग्रवाल और कारोबारी महेश गोयल के नाम सामने आए हैं। इनके रिश्तेदारों, पार्टनर्स और सहयोगियों के यहां भी रेड चल रही है।
सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में कई यूनिटों से मिले दस्तावेजों में एमएस पाइप यूनिट्स के रजिस्टर, खरीद रिकॉर्ड, जमीन सौदों के कागजात और रियल एस्टेट निवेश से जुड़े पेपर शामिल हैं। जांच टीम को शक है कि कथित ब्लैक मनी को प्लॉट, कमर्शियल प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया है, जो घोषित आय से कहीं ज्यादा है।
शनिवार को कुछ नए लॉकर भी मिले, लेकिन भारी मात्रा में कैश या सोना नहीं मिला। अब तक की कार्रवाई में 5 करोड़ रुपये नकद, 5 किलो सोना और 17 बैंक लॉकर प्राप्त हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न ठिकानों से मिले डिजिटल लॉग, फर्जी इंटर-कंपनी एंट्रीज और इंटरनल फाइलों के आधार पर जांच और भी आगे बढ़ सकती है।