

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Modernization work at Shalimar Yard: Operation of several trains will be affected, some cancelled and some partially cancelled
रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड में 13 से 23 नवंबर तक होने वाले आधुनिकीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में ट्रैफिक और सिग्नलिंग अपग्रेडेशन के कारण कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य नेटवर्क की परिचालन क्षमता, सुरक्षा और समयबद्धता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रेलवे के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों को इस दौरान पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को बीच मार्ग पर ही समाप्त किया जाएगा। यात्रियों को सफर से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।
बीच मार्ग पर समाप्त होने वाली ट्रेनें
12101 एलटीटी– शालीमार एक्सप्रेस
18 नवंबर को सांतरागाछी स्टेशन पर ही समाप्त होगी।
सांतरागाछी से शालीमार के बीच का मार्ग रद्द रहेगा।
वापसी में 20 नवंबर को 12102 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस के रूप में सांतरागाछी से ही रवाना होगी।
12905 पोरबंदर– शालीमार एक्सप्रेस
19 नवंबर को सांतरागाछी पर समाप्त होगी।
सांतरागाछी से शालीमार तक सेवा रद्द रहेगी।
वापसी में 21 नवंबर को 12906 शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस के रूप में सांतरागाछी से ही रवाना होगी।
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें
18029 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस- 13 से 19 नवंबर, 22 और 23 नवंबर को रद्द।
18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस- 13 से 21 नवंबर तक रद्द।
12151 एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस- 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द।
12152 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस- 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द।