

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mokama murder case: Former MLA Anant Singh and two associates sent to 14-day judicial custody, know the full story
पटना। मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व विधायक और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को उनके दो साथियों सहित बीते रविवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद तीनों को बेउर जेल में रखा गया है।
बाढ़ थाना क्षेत्र के नदमा गांव निवासी मणिकांत ठाकुर और लदमा गांव के रंजीत राम को अनंत सिंह के साथ एमपी/एमएलए के विशेष न्यायाधीश प्रवीण कुमार मालवीय की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों को बेउर जेल भेजने का आदेश दिया। फिलहाल अनंत सिंह को जेल के विशेष सुरक्षा वार्ड में रखा गया है और सोमवार को उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम ने शनिवार देर रात बाढ़ के बेढ़ना बाजार इलाके से अनंत सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद रविवार दोपहर उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस हत्याकांड की जांच अब पटना पुलिस के साथ-साथ सीआईडी की विशेष टीम भी कर रही है। मामले में अब तक चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है कि दुलारचंद यादव की मौत दुर्घटना थी या साजिश। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत किसी भारी वस्तु के गुजरने से हुई है। फिलहाल, पुलिस वीडियो फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर उपद्रव में शामिल सभी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी है।