Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Once again there is an error in the options of PSC questions PSC wrote leopard instead of cheetah in English after objection these 4 questions were deleted
रायपुर। अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के इंग्लिश ज्ञान पर अब सवालिया निशान उठने लगे हैं। पीएससी को यह नहीं पता है कि चीता को इंग्लिश में क्या कहते हैं? अभ्यर्थियों की आपत्ति आने के बाद अंततः चीते संबंधित सवाल को विलोपित करना पड़ा। ना केवल चीता आधारित सवाल बल्कि दोनों प्रश्नपत्र मिलाकर 4 सवाल विलोपित किए गए हैं। इनमें से 3 सवाल पहले प्रश्नपत्र के हैं। दरअसल, पीएससी ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा में पूछा था कि चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है? इसके इंग्लिश ट्रांसलेट में पीएससी ने पूछा की लेपर्ड (तेंदुआ) का वैज्ञानिक नाम क्या है?
हिंदी और इंग्लिश में अलग-अलग सवाल पूछे जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद पीएससी ने यह सवाल ही विलोपित कर दिया है। गौरतलब है कि पीएससी 4 सेट में प्रश्नपत्र निकालता है। सभी में सवाल एक ही होते हैं, लेकिन प्रश्नों का क्रम अलग-अलग होता है। हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में पीएससी सवाल पूछता है, जिसमें एकरूपता अनिवार्य होती है। विशेषज्ञों द्वारा दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात संशोधित मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं।
पीएससी ने कुछ सवालों को इसलिए भी विलोपित किया है, क्योंकि उनके विकल्प सही नहीं थे अथवा उक्त सवाल के एक से अधिक उत्तर थे। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। अंतिम उत्तर जारी होने के बाद अब परिणाम भी शीघ्र ही घोषित कर दिए जाएंगे। इसके पश्चात मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इस बार विलोपित होने वाले सवालों की संख्या पिछली बार से कम है। मुख्य सेवा परीक्षा-2023 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा में 7 सवाल विलोपित किए गए थे। पीएससी कोचिंग विशेषज्ञ अंकित अवग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों के थे अर्थात परीक्षा 200 अंकों की हुई। चूंकि 4 सवालों को विलोपित कर दिया गया है, इसलिए अब मूल्यांकन 192 अंकों के आधार पर होगा। जिन सवालों को विलोपित किया गया है, उसे लेकर थोक में अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज की थी।
चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जोड़ी मिलान के अंतर्गत अणु चुंबकीय और लौह चुंबकीय संबंधित सवाल विलोपित किया गया।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243-ज आधारित सवाल पर भी अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
द्वितीय प्रश्नपत्र के अंतर्गत गणितीय सवाल में त्रिभुजों की संख्या से जुड़ा एक प्रश्न विलोपित किया गया है।