

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Rajnath Singh said terrorists were killed based on their actions, not their religion; Tejashwi Yadav made a major announcement for women.
पटना। बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार किसी भी सूरत में भारत का मस्तक झुकने नहीं देगी। उन्होंने 26 पर्यटकों की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी।
राजनाथ सिंह ने कहा, “हम पूरे पाकिस्तान को तबाह कर सकते थे, लेकिन हमने केवल आतंकियों को निशाना बनाया। हमने धर्म नहीं, उनके कर्म देखकर वार किया।” उन्होंने यह भी कहा कि जब भी बिहार में आरजेडी और कांग्रेस की सरकार आती है, विकास पर ब्रेक लग जाता है, जबकि एनडीए ईमानदारी और सेवा की राजनीति करता है।
एनडीए बनाम महागठबंधन: विकास बनाम वादे की लड़ाई
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि बदली है। “पहले दुनिया भारत को कमजोर समझती थी, अब भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है,” उन्होंने कहा। बिहार की जनता आज गर्व से कह सकती है – “आइए न एनडीए के बिहार में।”
तेजस्वी यादव का चुनावी दांव: महिलाओं को एकमुश्त ₹30,000 का वादा
मुख्यमंत्री पद के महागठबंधन प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो “माई बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं के खाते में एकमुश्त ₹30,000 (12 महीने की राशि) 14 जनवरी 2026 को जमा की जाएगी। इसके साथ ही तेजस्वी ने वादा किया कि जीविका दीदियों को ₹2,000 प्रतिमाह भत्ता, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और पांच लाख रुपये तक का बीमा भी दिया जाएगा।