

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Smriti Mandhana and Palash Muchhal's marriage broke, both confirmed
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार सार्वजनिक बयान जारी किया है। मंधाना ने कहा कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता अब खत्म हो गया है, यानी उनकी शादी टूट गई है।
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। आप सभी से निवेदन है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, ताकि हम इस परिस्थिति से निकल सकें और आगे बढ़ सकें।”

स्मृति ने अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने की बात भी कही। उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रही है। मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना लंबे समय तक संभव हो सके, अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा।”
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से शादी टूटने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। लोगों को बिना वजह और बिना किसी आधार वाली अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते देखना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह रहा है।”

पलाश ने आगे कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं अपनी मान्यताओं के साथ मजबूती से इसे पार करूंगा। मैं आशा करता हूं कि हम एक समाज के रूप में किसी भी अपुष्ट जानकारी पर किसी को जज करने से पहले सोचें। मेरी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जो गलत और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं।”
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को तय थी, लेकिन शादी अचानक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। शादी के दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने शादी टालने का निर्णय लिया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैल गईं। कुछ वायरल चैट्स में दावा किया गया कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया, हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
इसके बाद हाल ही में स्मृति ने इंस्टाग्राम पर पलाश को अनफॉलो किया। 5 दिसंबर को साझा किए गए एड वीडियो में भी वह अपनी एंगेजमेंट रिंग नहीं पहनी थीं, जिससे ब्रेकअप की अटकलें और तेज हो गई थीं।
स्मृति और पलाश कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद दोनों ने स्टेडियम में ही सगाई की थी। यह उनका निजी रिश्ता था जो अब सार्वजनिक रूप से समाप्त हो गया है।
स्मृति मंधाना अब विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करेंगी। टूर्नामेंट 9 जनवरी 2026 को नवी मुंबई में शुरू होगा।
मंधाना ने साफ किया है कि उनका पूरा ध्यान अब क्रिकेट और देश का प्रतिनिधित्व करने पर रहेगा, और निजी जीवन के सवालों को आगे सार्वजनिक रूप से नहीं उठाया जाएगा।