

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Speeding car collides with trailer in Jashpur, five youths died
रायपुर। जशपुर जिले में शनिवार देर रात एनएच-43 पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से इतनी जोरदार टकराई कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पाँचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दुलदुला थाना क्षेत्र में हुआ।
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक कुनकुरी से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर जशपुर लौट रहे थे। कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ गई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँचे। कार बुरी तरह दब चुकी थी, इसलिए बड़ी मशक्कत के बाद पांचों शवों को बाहर निकाला गया। बाद में सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक जशपुर के चराईडांड़ क्षेत्र के रहने वाले थे। दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सभी युवक किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया।