Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Super question related to Chhattisgarh asked in Kaun Banega Crorepati
मुम्बई। कौन बनेगा करोड़पति के दीवाली विशेष कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा सवाल पूछा ।
बुधवार रात प्रसारित विशेष कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म एक्टर वरुन धवन और उनके साथी डायरेक्टर से सुपर सवाल पूछा कि महाराष्ट्र की सीमा छह राज्यों से लगती है जिसमें गुजरात, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश के अलावा किस राज्य से मिलती है । जिसका जवाब वरुन धवन ने आंध्रप्रदेश जवाब दिया जो ग़लत साबित हुआ। अमिताभ बच्चन ने सही जवाब …. छत्तीसगढ़…. बताया तब वरुन ने कहा कि हाँ कि बहुत सुना है …। छत्तीसगढ़ में चुनाव है …. छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं।….