

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Top Maoist couple Jayalal and his wife Bhime lay down arms in Andhra Pradesh
रायपुर। सुकमा जिले के दो कुख्यात टॉप माओवादी कैडर ने आंध्र प्रदेश के आलुरी सीताराम राजू जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वालों में दिरिडो विज्जल उर्फ़ जयलाल (SZCM, दरभा डिवीजन) और उनकी पत्नी मडवी गंगी उर्फ़ भीमे (DVCM) शामिल हैं। दोनों ने SP अमित बरदार के सामने हथियार डाले।
पुरुष नक्सली जयलाल पिछले 40 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय था और 15 से अधिक बड़े हमलों में शामिल रहा है। वहीं उसकी पत्नी भीमे 7 मुठभेड़ों में सक्रिय रही है। सरकार ने जयलाल पर 25 लाख रुपये और भीमे पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
SP अमित बरदार ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का पूरा मौका और सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने अन्य माओवादियों से भी हथियार छोड़कर समाज में वापस आने की अपील की।