Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Treatment of minister Ramvichar Netam injured in a road accident begins, doctor tells about his condition
रायपुर। सड़क हादसे में घायल छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम को राजधानी रायपुर स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल ला लिया गया है, डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है। मंत्री का सिटी स्कैन किया जा रहा है हादसे की खबर के बाद मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अजय चंद्राकर और बड़े अफसर अस्पताल में मौजूद है।
डाक्टरों के मुताबिक उनकी कलाई में चोट है। वहीं सर में कुल क्लाटिंग दिख रही है। डाक्टरों ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब मंत्री एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है।
घटना बेमेतरा जिले के जेवरा गाँव के पास हुई, जब मंत्री की गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफिले में एक गाड़ी अचानक घुस आई, जिससे मंत्री की गाड़ी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मिनिस्टर के साथ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।