Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Exams to be held on Tuesday canceled due to heavy rain in mumbai
मुंबई। भारी बारिश के चलते मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वडाला समेत कई स्टेशनों पर जलजमाव के कारण ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है। पटरियों के जलमग्न होने की वजह से हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हालांकि ये सब के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश के बाद फिर से 'हाई टाईड' की चेतावनी जारी की है।
मुंबई और इसके उपनगरों थाणे, रायगड़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग ज़िले में आज आयोजित मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। इसकी नई तारीख़ों की बाद में घोषणा की जाएगी। सोमवार से हो रही बारिश में मुंबईवासियों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अपराह्न 2.33 बजे 4.31 मीटर हाई टाईड और सायं 8.36 बजे लो टाईड का अनुमान लगाया है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और उसके अनुमान के अनुसार, बुधवार को भी इसकी आशंका है। भारी बारिश के चलते सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा या उड़ान में कुछ घंटों की देरी हुई। सोमवार को शहर के लिए लाइफ़ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के चार रूटों पर रेलवे पटरी डूब गई थी। मंगलवार की सुबह कुछ अन्य रूटों पर पानी भर गया है।