Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Former minister Amarjeet Bhagat cornered BJP on Sant Rajiv Maharaj statement that Hindus should have 4 children said PM Modi is the biggest Sanatani of the country start with him
रायपुर। Amarjit Bhagat targeted Rajiv Lochan Maharaj राजधानी रायपुर के महादेव घाट पर गुरुवार को आयोजित छठ महापर्व कार्यक्रम के दौरान संत राजीव लोचन महाराज की हिन्दुओं को दी गई सलाह पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने संत राजीव के बयान पर पीएम मोदी से शुरुआत करने की बात कही है।
दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए थे। साथ ही संत राजीव लोचन महाराज भी छठ पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान संत राजीव लोचन महाराज अपने उद्बोधन हिंदूओं को दो नहीं चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। जिसके बाद अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। उनके इस बयान के बाद अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राजीव लोचन महाराज पहले पीएम मोदी को सलाह दें, देश के सबसे बड़े सनातनी पीएम मोदी है। मोदी से शुरुआत होती तो अच्छा संदेश जाता।
Amarjit Bhagat targeted Rajiv Lochan Maharaj बता दें कि गुरुवार को रायपुर के महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में राजीव लोचन महाराज ने अपने द्बोधन में कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है। उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, “हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो। तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं। तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो। दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो। जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है।”
उन्होंने कहा, “छठ तक जो भी सनातन धर्म में पैदा होता है, उसकी रक्षा छठी माई करती हैं। इसलिए सुहागिन माताएं छठी माता को प्रणाम करती है कोख को सुरक्षित रखना। जन्म लिए को सुरक्षित रखना उनका कम है जो जन्म ही न ले उसकी कैसी सुरक्षा होगी। इसलिए सारे हिंदू संकल्प लो कोई भी गर्भ में बच्चे की हत्या नहीं करेगा। फिर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, विश्व गुरु बनेगा और सनातन धर्मियों का कोई बाल भी बका नहीं कर पाएगा। यही संदेश छठी माई के दिन आपको दिया जाता है।