Vehicle of BJP workers going to PM Modi rally met with an accident one dead several injured
मनेन्द्रगढ़। बिलासपुर में आज दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बोलेरो पेंड्रा के नजदीक खाई में गिर गई। घटना में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है। एमसीबी जिले के ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने एक बोलेरो से बिलासपुर पहुंच रहे थे, कि तभी पेंड्रा के नजदीकउनकी गाड़ी के सामने अचानक महिला आ गयी जिसे बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर सोन नदी की खाई में गिर गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media