Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
30 cows died in a painful manner in Balodabazar CM took cognizance Tehsildar and Collector started investigating the matter
बलौदाबाजार। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदाबाजार जिले के लवन ब्लॉक ग्राम मरदा का है। दरअसल, यहां कांजी हाउस के एक कमरे पर बड़ी संख्या में गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था। यहां गायों के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बात की जानकारी जब तहसीदार को लगी तो उन्होंने मौके पर कांजी हाउस पहुंचे और मामले की जांच की। जहां बड़ी संख्या में एक ही कमरे पर गायों को रखा गया था। जिसमें 30 गायों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद अब कलेक्टर भी घटना स्थल पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे में इस मामले में जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।