Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
35 Naxalites not 31 were killed in Thulthuli encounter, Naxalites themselves admitted list released
रायपुर। बीते दिनों, अबूझमाड़ के एनकाउंटर में 31 नहीं पूरे 35 नक्सली ढेर किए गए थे। नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इस बात का खुलासा किया है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि, हमें खबर है कि सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कई नक्सली अभी भी गंभीर रूम से घायल है। ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या आने वाले दिन में बढ़ सकती है। आगे उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ को लेकर जो पहले धारना थी कि यह नक्सलियों के लिए एक सेफ जगह है उसे पिछले 7 महीने के भीतर हमने तोड़ने में कामयाबी हासिल की है।
इस एनकाउंटर को उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में एक मील का पत्थर माना है। उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में आने की अपील की है।