Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
After Juneja retirement these people can be the new DGP of Chhattisgarh discussions are intensifying after the promotion of these officers
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो आईपीएस अफसर IPS अरूण देव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता डीजी प्रमोट हो गए हैं। इसके अलावा अगले महीनें डीजीपी अशोक जुनेजा भी रिटायर हो रहे हैं। इन दोनों अफसरों के प्रमोशन और जुनेजा के रिटायरमेंट की खबरों के बीच अब छत्तीसगढ़ में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा?
अरुण देव गौतम साल 1992 बैच जबकि हिमांशु गुप्ता (IPS Himanshu Gupta) 1994 बैच के अफसर हैं। अगले महीनें डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो जाएंगे। इनके रिटायरमेंट के पहले इन दो IPS अफसरों के प्रमोशन के बाद सरकार के पास नए डीजीपी पद के लिए कई विकल्प सामने हैं। अब लोग इस बात कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों अफसरों में से ही कोई एक अशोक जुनेजा की जगह ले सकता है।
डीजीपी अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के पहले सरकार को डीजीपी की तलाश शुरू करनी है। इन दोनों ही अफसरों के प्रमोशन के बाद हिमांशु गुप्ता चर्चा अभी ज़्यादा चल रही है। हालांकि, अरुण देव गौतम 1992 बैच के अफसर हैं। वे हिमांशु गुप्ता से सीनियर हैं। लेकिन डीजीपी और चीफ सिकरेट्री बनाने में सुपरसीड करने की परंपरा काफी पुरानी रही है। हालांकि अशोक जुनेजा रिटायरमेंट और डीजीपी के नए आदेश के बाद अटकलों और कयासों पर विराम लगते हुए सब कुछ साफ़ हो जाएगा।
डीजीपी के लिए 1994 बैच के अफसर पवन देव का नाम सबसे ऊपर है। इनका भी प्रमोशन होना था, लेकिन इनके ख़िलाफ जांच चल रही है, ऐसे में इनके प्रमोशन का मामला अटक गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में डीजी चार अफसर बन सकते हैं। डीजी के चार पोस्ट के खिलाफ अभी सिर्फ डीजीपी अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) ही पोस्टेड हैं।
अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उनके बाद 1990 बैच के राजेश मिश्रा (IPS Rajesh Mishra) थे, जो इसी साल जनवरी महीनें में रिटायर हो चुके हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद पद खाली है। राजेश के बाद 1992 बैच के अरुणदेव गौतम और पवन देव का नंबर आता है। लेकिन पवन देव का फिलहाल प्रमोशन नहीं हो पाया है।