ताजा खबर

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने बनाया भारत में हायरिंग प्लान, जानिए कहां करना है अप्लाई

By: शुभम शेखर
New Delhi
2/18/2025, 3:44:10 PM
image

After meeting PM Modi Elon Musk made a hiring plan in India know where to apply

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के सिर्फ एक हफ्ते के भीतर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के सुप्रीमो एलन मस्क भारी-भरकम प्लान इंडिया तैयार कर लिया है। एलन मस्क का प्लान इंडिया कितना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुरूआती दौर में ही टेस्ला कंपनी ने इंडिया के लिए दो हजार लोगों की वैकेंसी निकाली है। अगर आपके पास इंजीनियरिंग, सेल्स या ऑपरेशन का एक्पीरियंस है तो आप भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के हिस्से हो सकते हैं। आने वाले दिनों में बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर इंडिया भारत में काफी विस्तार करने जा रही है। कंपनी अपने कारोबार विस्तार के तहत नई भर्तियां करने पर विचार कर रही है। सोमवार को टेस्ला की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

टेस्ला ने इंडिया में लॉन्च किया पुरानी बैटरी का ब्रांड ‘रिस्टोर’

टेस्ला पावर इंडिया ने हाल ही में पुरानी बैटरी की मरम्मत कर बेचने के लिए अपना बैटरी ब्रांड ‘रीस्टोर’ भी लॉन्च किया है। इसकी योजना वर्ष 2026 तक देशभर में रीस्टोर ब्रांड के 5,000 स्टोर खोलने की है। टेस्ला पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक कविंदर खुराना ने कहा कि भारत में कारोबार विस्तार जारी रखने के क्रम में हम इनोवेशन के जरिये टिकाऊ लक्ष्य पाने में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं। हम अपनी टीम में नई प्रतिभाओं का स्वागत करने और मिशन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।

कितने पदों पर निकली है भर्ती?

इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने अपने लिंक्डइन पेज पर कम से कम 13 पदों के लिए भर्ती अलर्ट पोस्ट किए हैं, जो ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में हैं। लिंक्डइन विज्ञापनों के अनुसार, इन नौकरियों में बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, सर्विस टेक्नीशियन, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न सलाहकार भूमिकाएं शामिल हैं। यह भर्ती ऐसे समय में की गई है, जब भारत ने 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

मस्क ने भारत के बाजार के लिए टेस्ला का अधिक किफायती वर्जन लाने पर विचार किया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई खास प्रगति नहीं हुई है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनसे मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी ने पहले एक्स पर पोस्ट किया था, "एलन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना खुशी की बात थी। हमने स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनको लेकर वे जुनूनी हैं। मैंने सुधार और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।"

ईवी के बाजार को टेस्ला देगा रफ्तार

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट धीरे-धीरे रफ्तार में आ रहा है। टेस्ला के कूदने के बाद इसमें और तेजी आएगी। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीते साल 15 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हुई। टाटा ग्रुप भी बैटरी के कारोबार में बड़ा निवेश कर रहा है। ऐसे में बैटरी इंडस्ट्री के लिए आने वाला समय बेहतर साबित हो सकता है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media