

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Aishwarya Rai Bachchan dazzled at the Red Sea Film Festival 2025, saying, "I never feel insecure
BREAKING NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में अपने शानदार लुक और स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया। काले सिल्क गाउन में उनका ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया और कार्यक्रम की गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा। इस इवेंट में उनकी एंट्री, उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंट अंदाज़ हमेशा की तरह लाइमलाइट चुरा ले गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या
फेस्टिवल में शामिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या ने अपने करियर, फैसलों और इनसिक्योरिटी जैसे विषयों पर भी खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इनसिक्योरिटी महसूस होती है, तो उन्होंने तुरंत कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग यह क्यों पूछते हैं, क्योंकि उन्हें किसी तरह की इनसिक्योरिटी महसूस नहीं होती। उनके अनुसार, इनसिक्योरिटी कभी भी उनके करियर या फैसलों की ड्राइविंग फोर्स नहीं रही है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में अक्सर कई तरह की “आवाज़ें” और बाहरी दबाव होते हैं, जो कलाकारों के दिमाग में घुसने की कोशिश करते हैं और कभी-कभी उनके चुनावों को भी प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसी आवाज़ों को कभी अपनी सोच और अपने प्रोफेशनल फैसलों पर हावी नहीं होने देतीं।
ऐश्वर्या ने यह भी साझा किया कि उनके लिए हमेशा कहानियाँ और कंटेंट ज़्यादा मायने रखते हैं। यही वजह है कि करियर के महत्वपूर्ण पड़ावों पर भी उन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्मों के बजाय वह प्रोजेक्ट चुने जिनके साथ वह दिल से जुड़ सकें। उनका मानना है कि आत्मविश्वास और स्पष्टता ने हमेशा उन्हें सही दिशा दिखाई है, न कि डर या असुरक्षा।