Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Ajit Kukreja's return to Congress is certain!!
रायपुर। वर्ष 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण निष्कासित युवा नेता अजीत कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी तय मानी जा रही है। आज देर रात तक या कल कांग्रेस की जिला चुनाव समिति की बैठक के पहले वापसी की घोषणा हो जायेगी। इसके बाद ही नामों का पैनल बनेगा।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही अजीत कुकरेजा सहित निष्कासित कुछ नेताओं की वापसी का प्रस्ताव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेज दिया है। प्रदेश के तीनों हिस्सों के प्रभारी भी उनकी वापसी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। कुकरेजा की वापसी की सबसे बड़ी खिलाफत करने वाले पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा या तो अपनी पत्नी श्रीमती परमजीत कौर को महापौर की टिकट मिलने या अपने पुत्र की पार्षद के लिए टिकट मिलने पर समझौते की स्थिति में आ सकते हैं। पार्टी कुकरेजा मामले में विन-विन स्थिति बनाना चाहती है।
कुकरेजा जिस वार्ड से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो कांग्रेस की मजबूत स्थिति वाला वार्ड है। उनकी अपने वार्ड सहित आसपास के वार्ड में अच्छी स्थिति है। हालांकि राजनीति में अंतिम क्षणों में क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता है।
वहीं महापौर पद के लिए कांग्रेस में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति दुबे का नाम सबसे आगे चल रहा है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की धर्मपत्नी श्रीमती परमजीत कौर और पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक भी रेस में है। पार्टी किसके नाम पर मुहर लगाती है ये देखने वाली बात होगी।