Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Allu Arjun 14 day Jail Allu Arjun gets a big shock from the court 14 days jail
Allu Arjun send to Jail: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत होने के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल में भेज दिया है। पुष्पा 2 स्टार के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें - Allu Arjun Arrest: हैदराबाद पुलिस ने साउथ के सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को किया गिरफ्तार
सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया कि अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। यहां तक कहा गया कि दो दिन पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अभी के लिए एक्टर के वकील ने जोर देकर बोला है कि सभी कानूनी विकल्पों के बारे में सोचा जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 105, 118(1), और 3/5 लगी हैं और गैर जमानती वॉरेंट निकला है। अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। बीएनएस अधिनियम की धारा 118(1) के तहत, अपराध की गंभीरता के आधार पर सजा एक साल से दस साल तक है।