Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Amarnath Yatra stopped due to heavy rain Red alert issued for rain in Uttarakhand Badrinath Highway also jammed
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बाबा अमरनाथ की यात्रा पर शनिवार (6 जुलाई) को रोक दी गई है। पवित्र गुफा तक जाने वाले पहलगाम और बालटाल, दोनों रस्ते पर बीते रात से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जिससे लैंडस्लाइड जैसी समस्या आ सकती है, जिससे जान-माल का खतरा लोगो को हो सकता है। जिससे कारण यात्रियों को वापस उनके बेस कैंप में भेजा जा रहा है। मौसम में सुधार के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। हालाँकि मौसम में कोई सुधार होते नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में 6-7 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान 64.5-115.5 mm से 115.5-204.4 mm तक बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि, 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होनी है। वहीं 3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में अब तक 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हालांकि, अमरनाथ यात्रा शुरू होने के सातवें दिन यानी 5 जुलाई को ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए है। लोगो का कहना है कि, ऐसा पहली बार हुआ है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के ही दर्शन होंगे।
उत्तराखंड में होने वाली भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण डोलिया देवी (फाटा) में रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड और ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाला सभी हाईवे तथा नेशनल हाइवे 107 और 58 ब्लॉक हो गया है। वही होने वाली बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह मलबा जमा हो गया है, जिसके कारण आवागमन बाधित है। वही रस्ते के बंद होने के कारण आने जाने में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन रहत कार्य में लगी हुई है, और लोगो तक सुविधा पहुचा रही है।