Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Assistant teachers with B.Ed degree took to the streets demanding adjustment, held protest rally in the capital
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बहाली को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी सिलसिले में रविवार को तेलीभांधा थाने से शुरू होकर घड़ी चौक तक आक्रोश रैली निकाली गई, लेकिन पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया।
बता दें कि, आज बड़ी संख्या में महिला शिक्षक सहायक शिक्षकों के साथ समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल हुईं। वे तेलीबांधा थाने से घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए साथ-साथ जा रही थीं। हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान सहायक शिक्षकों ने समायोजन की अपनी मांगों को लेकर मुखर होकर विरोध जताया।
सहायक अध्यापक समीर वर्मा ने बताया कि, समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सर्द रातों में धरना दे रहे हैं। प्रदर्शन में उनके परिवार के लोग भी शामिल हैं। लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही समायोजन की मांग पूरी करेगी।