Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
BJP appointed election in-charges for the election of state presidents and national council members
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने घोषणा की है कि 15 जनवरी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, पार्टी ने कई प्रमुख नेताओं को विभिन्न राज्यों के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी विनोद तावड़े को सौंपी है। गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दी है। भूपेंद्र यादव इससे पहले गुजरात प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं। वहीं, राजस्थान की जिम्मेदारी पार्टी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को सौंपी है, जो इस समय पंजाब के प्रभारी हैं।
इसके अलावा, पार्टी ने यूपी की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को, मध्य प्रदेश का प्रभार धर्मेंद्र प्रधान को, बिहार का प्रभार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपा है। कर्नाटका की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को दी गई है।
हरियाणा का प्रभार अरुण सिंह को, जबकि जम्मू-कश्मीर का प्रभार संजय भाटिया को सौंपा गया है। संजय भाटिया हरियाणा के पूर्व सांसद हैं, जम्मू-कश्मीर में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस चुनाव प्रक्रिया के बाद, राज्यों में जिला अध्यक्षों के चुनाव भी होंगे, और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जो जनवरी के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।