Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big Breaking: CG Liquor Scam: ED will reach court soon regarding former minister Kawasi Lakhma: Confirmation of Harish's arrest awaited
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। खबर आ रही है कि, पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनके बेटे हरीश लखमा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब जल्द ही ED कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर सकती है। बता दें कि, शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था। वहीं आज कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि, इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने उनसे दो बार आठ-आठ घंटे तक पूछताछ की थी। कार्यालय में प्रवेश करने से पहले लखमा ने कहा कि उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, इसलिए वे उपस्थित हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि, देश कानून के तहत चलता है और अगर कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार उन्हें बुलाया जाता है, तो वे 25 बार पेश होने को तैयार हैं। लखमा ने ईडी अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने और उनका सम्मान करने की मंशा जताई। आज ईडी ने कवासी को उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे अकेले ही ईडी कार्यालय पहुंचे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर थे, इसलिए वे उनके साथ नहीं आए।
मामले में ईडी के वकील सौरभ पांडे ने InkQuest.in को बताया कि, पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी जांच एजेंसी कर रही है। उन्होंने कवासी के बेटे को लेकर कहा कि, उनकी पेशी को लेकर अभी जानकारी उनके पास नहीं है।