Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ACB in Chhattisgarh Three officers and employees arrested red handed while taking bribe
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड़ में है। आज ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें राजस्व विभाग का निरीक्षक और पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल शामिल हैं।
बता दें कि, पहला मामला प्रदेश के सक्ती जिले का बताया जा रहा है, जहां हसौद तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने जमीन के सीमांकन के लिए किसान से रेवन्यू इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये वो पहले ले चुका था। बाकी के 50 हजार रुपये के लिए वो लगातार किसान को परेशान कर रहा था, जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी, वहीं यह कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरा मामला सारंगढ़ जिले का बताया जा रहा है। यहां हवलदार एवं आरक्षक को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला-सारंगढ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी, कि उसके और उसके पिता के मध्य कुछ विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाना-सरसीवा जिला-सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये हवलदार सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर द्वारा 18,000 रुपये की मांग की गई। जिसपर एसीबी ने कार्रवाई कर रंगे हाथो गिरफ्तार किया।