Bail plea of gangster Aman Saw brother Akash rejected
रांची। झारखंड के कुख्यात बदमाश गैंगस्टर अमन साव के क्रियाकर्म में शामिल होने की भाई आकाश साव को इजाजत नहीं मिली है। NIA की विशेष कोर्ट ने औपबंधिक जमानत देने से इनकार करते हुए आकाश की याचिका खारिज कर दी है। आकाश साव ने 11 मार्च को याचिका दाखिल कर कोर्ट से 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई थी।
आपको बता दें कि, बीते 11 मार्च को रायपुर से रांची लाए जाने के दौरान कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पलामू के पास एनकाउंटर में मारा गया था। टेरर फंडिंग से जुड़े NIA 1/2021 केस में अमन साव को NIA की विशेष कोर्ट में सशरीर पेश करने का आदेश था। उसे कोर्ट के आदेश पर पेश करने के लिए रायपुर से रांची लाया जा रहा था। उसी दौरान पलामू में एनकाउंटर में अमन साव को ढेर कर दिया गया। बता दें कि NIA 1/2021 केस गवाही के स्टेज पर है, बीते बुधवार को इस केस की सुनवाई के दौरान अमन साव को पेश किया जाना था।
वहीं, इस मामले में अमन साव और उसके भाई आकाश साव समेत 10 से अधिक आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है। आकाश की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील हेमंत सिकरवार ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था। वहीं, वीसी से उपस्थित आकाश साव ने खुद के जान को खतरा बताया था।
इधर, गैंगस्टर अमन साव के मारे जाने पर अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खासमखास माना जाने वाला लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जारी किया है। जिसमे उसने लिखा है कि, अमन साव उसका भाई था और वह उसके लिए संघर्ष जारी रखेगा। अनमोल बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, जो हमारा भाई था... हम अमन साहू के लिए लड़ाई जारी रखेंगे...ये घटना बहुत गलत थी, अनमोल ने पोस्ट के अंत में जय बलकारी और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर अपने इरादों को स्पष्ट किया है। आपको बता दें कि, अनमोल मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वांटेड है, जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है, वहीं इस बीच अनमोल ने यह पोस्ट जारी कर नापाक इरादों को साफ़ तरीके से जाहिर कर दिया है।
रांची के मतबे गांव का रहने वाला अमन साव पहले एक हार्डकोर नक्सली भी रह चुका था और लगभग 2013 में उसने अपना गैंग शुरू किया था। आपको बता दें कि, अमन पर तक़रीबन रंगदारी, हत्या और एक्सटॉर्शन सहित 100 से अधिक मामले दर्ज थे। कोरबा में हुई गोलीबारी के बाद रायपुर पुलिस ने उसके चार गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया था, रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से रायपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही थी।
सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स में अनुसार, यह भी बात भी सामने आई है कि, अमन की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी अच्छी दोस्ती थी। अमन लॉरेंस को अपने गुर्गों की आपूर्ति करता था, जिसके बदले में उसे अत्याधुनिक हथियार सप्लाई किये जाते थे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media